जबलपुर-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कराई इमरजेंसी लैंडिंग

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भर चुकी फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसकी वजह से इसे नागपुर में इमरजेंसी लैंड करना पड़ा. उड़ाने भरने के सवा घंटे के अंदर ही विमान को नागपुर डायवर्ट किया गया और एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

इंडिगो एयरलाइन्स के अनुसार, फ्लाइट 6E 7308 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. विमान में जबलपुर से 62 पैसेंजर सवार थे. हालांकि कंपनी ने कुछ देर में ही नागपुर से हैदराबाद के लिए विमान उड़ान भरने का दावा किया है.

इंडिगो की ओर से स्टेटमेंट जारी कर कहा गया है, “1 सितंबर 2024 को बम की धमकी के कारण जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली उड़ान 6ई 7308 को नागपुर की ओर मोड़ दिया गया. लैंड होने पर, सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई. यात्रियों को सहायता के साथ-साथ जलपान भी दिया गया. किसी भी असुविधा के लिए हम ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं.”

गौरतलब है कि रविवार की सुबह 8.00 बजे निर्धारित समय पर डुमना एयरपोर्ट से इंडिगों का एक विमान हैदराबाद के लिए उड़ान भरता है लेकिन ठीक एक घंटे बीस मिनट बाद, यानी सुबह 9.20 पर उस विमान को नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ती है. दरअसल, फ्लाइट कैप्टन को सूचना मिलती है कि फ्लाइट में बम हो सकता है.

इसके बाद नागपुर में सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल कर प्लेन को सुरक्षित जगह पर खड़ा किया जाता है और जांच शुरू होती है. इंडिगो की मैनेजर हिना खान के अनुसार सभी यात्री फिलहाल सुरक्षित हैं.

भोपाल में भी हुई इमरजेंसी लैंडिंग

दरअसल, अकासा एयरलाइन्स का एक विमान जो वाराणसी से मुंबई की ओर जा रहा था, उसे मध्य प्रदेश के भोपाल में अचानक लैंड करना पड़ा. विमान के अंदर बैठे एक बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से ये फैसला लिया गया. 82 वर्षीय बुजुर्ग को तुरंत भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. आशंका है कि बुजुर्ग को फ्लाइट में हार्ट अटैक आया था.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

चमोली| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली...

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक, कई फ्लाइट्स कैंसिल-रद्द

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक हुआ...

Topics

More

    Related Articles