ताजा हलचल

बिहार चुनाव: जेडीयू ने जारी की अपनी दूसरी लिस्ट, अब तक 101 उम्मीदवारों की सूची जारी

बिहार में सियासी सरगर्मी अब पूरे उफान पर है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने गुरुवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी 101 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

इस लिस्ट में खास बात ये रही कि जेडीयू ने मुस्लिम समाज के चार चेहरों को टिकट देकर एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है.

जेडीयू की इस दूसरी लिस्ट में कुल 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं. पार्टी ने पहली लिस्ट में 57 नाम घोषित किए थे और अब इन 44 नामों के साथ जेडीयू ने अपने 101 उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट मिलना बताता है कि नीतीश कुमार का फोकस इस बार सामाजिक समीकरण को साधने पर है.

Exit mobile version