रतन टाटा को भारत रत्न देने की उठने लगी मांग, महाराष्ट्र विधानसभा में प्रस्ताव पारित

देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई में निधन हो गया. उनके निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई. इसी बीच रतन टाटा को भारत रत्न देने की भी मांग उठने लगी है.

इसे लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें केंद्र से उद्योगपति रतन टाटा को उनकी उपलब्धियों के सम्मान में देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने का आग्रह किया गया है.

इसके साथ ही गुरुवार को हुई महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान कैबिनेट ने रतन टाटा के निधन पर शोक प्रस्ताव भी पारित किया.

बता दें कि टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार को 86 वर्ष की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार रात कहा कि अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

चमोली| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली...

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक, कई फ्लाइट्स कैंसिल-रद्द

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक हुआ...

Topics

More

    Related Articles