ताजा हलचल

विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों दी बड़ी खुशखबरी, 125 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री

बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होंने है. चूकिं विधानसभा चुनाव में अब कम ही समय बचा है, जिस वजह से हर दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को एक और बड़ी खुशखबरी दे दी है. बिहार के लोगों को अब फ्री बिजली मिलेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब 125 यूनिट तक एक भी रुपये नहीं देने पड़ेंगे.

नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हम लोग शुरू से सस्ती दरों पर हर किसी को बिजली उपलब्ध करवा रहे हैं. हमने अब तय कर लिया है कि 1 अगस्त 2025 से यानी जुलाई महीने का जो बिल आएगा, उसमें ही प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक की बिजली के लिए कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा.

नीतीश कुमार के फैसले से एक करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमने ये भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घरों की छतों पर या फिर नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा.

बिहार सीएम ने कहा कि कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत निर्धन परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. बाकी लोगों के लिए भी सरकार सहायता करेगी.

Exit mobile version