यूपीआई (Unified Payment Interface) आज हमारे लिए लाइफ लाइन बन चुका है. आज हर छोटा-बड़ा लेनदेन हम यूपीआई से ही करते हैं. यूपीआई आने के बाद में तो जैसे हम जेब में कैश रखना भूल ही गए हैं. क्योंकि बड़े-बड़े शोपिंग मॉल में खरीदारी करना होगा या फिर सड़क किनारे लगे ठेलों से फल खरीदना होगा सबका पेमेंट यूपीआई से ही संभव हो जाता है. लेकिन इस बीच देखने में आया है कि यूपीआई यूज करने वाले यूजर्स यूपीआई में बार-बार अपना बैलेंस चेक करते रहते हैं. कई बार तो कुछ लोग लगातार अपना बैलेंस चेक करने की आदत में आ जाते हैं.
अगर आप भी यूपीआई में बार-बार बैलेंस चेक करते हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए हैं. क्योंकि एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) इसको लेकर एक नया नियम लेकर आने वाली है. एनपीसीआई ने इस नियम को लेकर एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है.
क्या है नया नियम-
एनपीसीआई ने 21 मई को एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया कि बार-बार यूपीआई बैलेंस चेक करने पर रोक लगाई जाएगी. यूपीआई यूजर्स एक दिन में मैग्जीमम 50 बार ही बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे. यूपीआई से जुड़ा नया नियम 31 जुलाई 2025 को लागू हो जाएगा. सर्कुलर में बताया कि यह रोकथाम प्रति यूपीआई ऐप के हिसाब से होगी. मतलब, अगर आप दो ऐप यूज करते हैं तो दोनों के लिए 50-50 की लिमिट होगी.