पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से थर-थर कांप रहा पाकिस्तान, एलओसी पर अलर्ट मोड पर

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान थर-थर कांप रहा है. वह अपने बचाव में तरह-तरह के कदम उठा रहा है. उसे डर है कि किस मोड पर भारत उसे बड़ी चोट दे दे. ऐसे में एलओसी (LOC) पर वह अलर्ट मोड पर है. दो बार सर्जिकल स्ट्राइक की मार झेल चुका पाकिस्तान इस बार बौखलाया हुआ है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों एलओसी पर रात भर रुक रुककर फायरिंग होती रही. पाकिस्तान के लड़ाकू विमान रात भर उड़ते रहे. आपको बता दें कि सीमा पर भारत की तीनों सेनाओं के युद्धाभ्यास जारी है. वायुसेना ने सुखोई, राफेल के साथ युद्धाभ्यास किया. नौसेना ने मिसाइल दागकर पाकिस्तान के खौफ को बढ़ा दिया है. पाकिस्तान ने शिमला समझौता सस्पेंड कर दिया है. इससे भारत के लिए पीओके (POK) का रास्ता साफ हो गया है.

बीते​ दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंक से जंग की रणभूमि में आतंकी आकाओं और उनके सरपरस्तों को मिट्टी में मिलाने की चेतावनी दी. ऐसे में पाकिस्तान को यह डर सताने लगा है कि भारत न जाने कब और कहां हमला करे. अब पाकिस्तान भारत को परमाणु बम की गीदड़ भभकी दे रहा है. पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने पाकिस्तान की संसद में परमाणु ताकत वाला का बयान देकर यह साबित कर दिया है कि वे भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराए हैं. इससे पहले इशाक डार ने संसद में एक प्रस्ताव को रखा. इसमें आतंकवाद की निंदा की. पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से उन्होंने इनकार कर दिया.

देश के आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज श्रीनगर का दौरा किया. यहां पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. इसके बाद से पाकिस्तान में तनाव बना हुआ है. एलओसी (LOC) पर बिना किसी उकसावे के फायरिंग होती रही. इशाक डार को इस बात का डर है कि कहीं भारत कोई ऐसी कार्रवाई न कर दे, जिसका पता समय रहते उन्हें हो न पाए. ऐसे में यहां पर गश्त को बढ़ाया गया है.

जानें कितना डरा हुआ है पाकिस्तान, ये 5 संकेत मिले

  1. पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया है.
  2. पाकिस्तान ने शिमला समझौता को स्थगित किया है. ऐसा करके उसने आत्मघाती कदम उठाया है.
  3. LOC पर पाकिस्तान ने अंधाधुंध गोलीबारी की. जबकि देश कंगाली से जूझ रहा है. वह भारत के साथ युद्ध नहीं लड़ सकता है.
  4. कामरा एयरबेस से जेएफ थंडर विमान उड़ान भरते रहे हैं. इस्लमाबाद से पश्चिम के इस एयरबेस पर 2012 में TTP का हमला हुआ था. पाकिस्तान को दोबारा से इस बेस को निशाना बनाए जाने डर सता रहा है.
  5. पाकिस्तान ने भारतीय सीमा के करीब AWACS यानी Airborne Warning and Control System को लगाया है.

मुख्य समाचार

राशिफल 27-04-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष: बेचैनी आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकती...

IPL 2025 KKR Vs PBKS: बारिश की भेंट चढ़ा कोलकाता-पंजाब का मैच, दोनों को मिले 1-1 अंक

शनिवार को ईडन गार्डन में खेले गए कोलकाता नाइट...

विज्ञापन

Topics

More

    “कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

    Related Articles