ताजा हलचल

S-400 ने पाकिस्तान के तीन फाइटर प्लेन को मार गिराया, अमृतसर के पास हमले को किया नाकाम 

पाकिस्तान के हमलों को S-400 डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है. जेएफ-17 और जेएफ-10 सी फाइटर प्लेन को मार गिराया गया है. पाकिस्तान ने भी अपने फाइटर प्लेन को मार गिराने की पुष्टि की है.

उसने 8 मिसाइलों और ज्‍यादातर ड्रोन को हवा में ही मार ग‍िराया है. पाकिस्तान की ओर से सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया पर मिसाइलें दागी गईं. सभी को एयर डिफेंस सिस्‍टम ने नष्‍ट कर द‍िया है.

अभी अभी की खबर है. हमारे एयर डिफेंस सिस्‍टम इन सभी हमलों को नाकाम कर रहे हैं. जम्मू में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सैन्य स्टेशनों पर हमले को बेअसर कर दिया है. यह पाकिस्तान द्वारा भारत की वायु रक्षा क्षमता और प्रतिक्रिया तंत्र को पहचानने की एक चाल भी हो सकती है.

Exit mobile version