पीएम मोदी UAE के लिए हुए रवाना, पहले हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के लिए मंगलवार को रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर यूएई के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों ही नेता आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे. बता दें कि बीते 8 महीनों में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पांचवी मुलाकात है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यूएई दौरे के बीच पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन आबू धाबी में करेंगे. इस मंदिर की बात करें तो इसका निर्माण बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था की ओर से कराया गया है. मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां मौजूद हिंदू समुदाय को भी संबोधित करेंगे.

अपने संयुक्त अरब अमीरात की दो दिनी यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात कही. उन्होंने लिखा- अगले दो दिन मैं कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए यूएई और कतर के दौरे पर रहूंगा. इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे. पद संभालने के बाद से UAE की यह मेरी सातवीं यात्रा होगी. जो बताता है कि हम दोनों देशों के बीच रिश्ते पहले से और गहरे हुए हैं. मैं शेख मोहम्मद बिन जायद नायहयान से मिलने के लिए उत्सुक हूं.

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा की ओर से पीएम मोदी के यूएई दौरे को लेकर अहम जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी इस दौरान पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह है. इस अहम दिन के लिए 2000-5000 भक्तों के मंदिर में आने की उम्मीद भी जताई जा रही है.

वहीं पीएम मोदी के ‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम को लेकर भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस कार्यक्रम के लिए 65000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जो पीएम मोदी की लोकप्रियता के ग्राफ को बखूबी बयां कर रहा है.



मुख्य समाचार

UKSSSC PAPER LEAK: बेरोजगार संघ का दावा, परीक्षा से पहले मिल चुका था पूरा सेट

आज (रविवार को) उत्तराखंड में UKSSSC द्वारा आयोजित स्नातक...

देश के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी, ‘हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है’

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम...

ट्रम्प की नजर अफगानिस्तान के बगराम एयरफील्ड पर, इसलिए है जरुरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह...

Topics

More

    UKSSSC PAPER LEAK: बेरोजगार संघ का दावा, परीक्षा से पहले मिल चुका था पूरा सेट

    आज (रविवार को) उत्तराखंड में UKSSSC द्वारा आयोजित स्नातक...

    ट्रम्प की नजर अफगानिस्तान के बगराम एयरफील्ड पर, इसलिए है जरुरी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह...

    मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई

    भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड...

    Related Articles