शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से की मुलाकात, अंतरिक्ष के बारे में प्रधानमंत्री ने पूछे ये सवाल

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्रा शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से अंतरिक्ष के बारे में कई सवाल पूछे. जिनका भारतीय अंतरिक्ष यात्री ने सहजता से जवाब दिया. बता दें कि शुभांशु शुक्ता एक्सिओम-4 मिशन के साथ 25 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा से आईएसएस के लिए रवाना हुए थे.

वह 26 जून को आईएसएस पर पहुंचे. जहां करीब 18 दिनों तक 60 से अधिक प्रयोग करने के बाद 15 जुलाई को शुभांशु शुक्ला धरती पर वापस लौट आए. इस मिशन में उनके साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी आईएसएस पर गए थे. उनमें पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) शामिल थे.

पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से पूछा कि जब आप अंतरिक्ष से लौटकर आते हैं तो आपको धरती पर कुछ बदलाव नजर आता हो. शुभांशु शुक्ला ने बताया कि जब आप अंतरिक्ष में जाते हैं को वहां भी आपको बदलाव महसूस होता है. पीएम मोदी ने पूछा कि अंतरिक्ष यान में अंतरिक्ष यात्री कैसे रहते हैं क्यां सिटिंग अरेंजमेंट वैसे ही रहता है जैसा यान के अंदर होता है. इसके जवाब में शुभांशु शुक्ला ने कहा कि अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद आप अपनी अंतरिक्ष ड्रेस को निकालकर कैप्सूल के अंदर घूम सकते हैं.

पीएम मोदी ने पूछा कि आपके फाइटर जेट की कॉकपिट के बराबर जगह है क्या वहां. तब शुभांशु शुक्ला ने हंसते हुए कहा कि उससे तो ज्यादा अच्छा है सर. लेकिन पहुंचने के बाद बहुत बदलाव होते हैं आपका हार्ट धीमे हो जाता है. लेकिन चार पांच दिन में नॉर्मल महसूस होता है लेकिन जब आप धरती पर वापस आते हैं तो फिर से थोड़ी से परेशानी का सामना करना पड़ता है.

शुभांशु शुक्ला ने बताया कि जब मैं वापस आता और मैंने पहला कदम रखा तो मैं गिर रहा था लोगों ने मुझे पकड़ के रखा था. पीएम मोदी ने पूछा ये सिर्फ बॉडी की ट्रेनिंग नहीं है माइंड की ट्रेनिंग ज्यादा है. तो शुभांशु शुक्ला ने कहा कि जी सर ये माइंड की ट्रेनिंग है. बॉडी में ताकत है, मांसपेशियों में ताकत है लेकिन ब्रेन की रीबायरिंग करनी होती है.

पीएम मोदी ने पूछा कि आईएसएस पर सबसे ज्यादा समय से कौन था. तो शुभांशु शुक्ला ने बताया कि वहीं सबसे ज्यादा आठ महीने समय तक लोग वहां रह रहे हैं. उनका आठ महीने रहने का समय तय किया गया है. शुभांशु शुक्ला ने बताया कि उनमें से कुछ लोग दिसंबर में वापस आएंगे.

पीएम मोदी ने पूछा कि आप मूंग और मेंथी का ज्यादा प्रयोग करते हैं. शुभांशु शुक्ला ने कहा कि ये बहुत अच्छा है. उन्होंने बताया कि ये आश्चर्च की बात है कि लोगों को इन सब चीजों के बारे में पता नहीं था. स्पेस स्टेशन पर खाना बहुत बड़ा चेलेंज है. वहां जगह कम है वहां कम से कम जगह में ज्यादा से ज्यादा कैलोरी और न्यूट्रीशियन पैक करने की कोशिश रहती है. हर तरह से प्रयोग चल रहे होते हैं. स्पेस में उन्हें उगाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती. पानी डालकर छोड़ दीजिए. आठ दिन बाद ही वह उगने लगे.

गगनयान को लेकर क्या बोले शुभांशु शुक्ला
पीएम मोदी ने पूछा कि जब आप किसी से मिलते हैं तो लोग आपसे क्या सवाल पूछते हैं? तब शुभांशु शुक्ला ने बताया कि पिछले एक साल में मैं जहां भी गया तो लोग हमारे मिशन के बारे में पूछते हैं. उन्होंने बताया कि मेरे क्रू मेंबर्स ने हमारे गगनयान के बारे में पूछा कि आपका मिशन कब जाएगा. उन्होंने मुझसे लिखवाया है कि जब आपका गगनयान जाएगा तो आप हमे निमंत्रण भेजेंगे.

मुख्य समाचार

मंडी में फ्लैश फ्लड से हड़कंप: रात 2 बजे नाला उफनाया, घरों और दुकानों में घुसा पानी

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र...

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, ‘नेहरु ने पहले देश बांटा फिर पानी’

पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पहले देश का बंटवारा किया...

किश्तवाड़ त्रासदी: बादल फटने से मौत का आंकड़ा 66 पर पहुँचा, 75 लोग अब भी लापता

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के पठानन इलाके में 14...

Topics

More

    उत्तराखंड मानसून सत्र में बवाल: विपक्ष का हंगामा, टूटी मेज़-कुर्सियां और फटे कागज़

    उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में चल रहे विधानसभा...

    उत्तराखंड का ‘खूनी’ गांव बदला अपना नाम, जनभावनाओं के सम्मान में नई पहचान

    उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित विवादास्पद नाम वाले...

    Related Articles