प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल में विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन किया. विझिंजम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज बंदरगाह की लागत 8,900 करोड़ रुपये है. खास बात है कि ये देश का पहला समर्पित कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट है. ये भारत में गहरे पानी का सबसे बड़ा बंदरगाह है. बंदरगाह पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मॉडल के तहत बनाया गया है. अदाणी ग्रुप के अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने साथ में इसे विकसित किया है.
समारोह को पीएम मोदी ने संबोधित भी किया. उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि एक ओर ढेरों संभावनाओं से भरा विशाल समुद्र है तो दूसरी ओर प्रकृति की खूबसूरती है. दोनों के बीच में विझिंजम इंटरनेशनल डीपवॉटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट है. ये नए दौर के विकास का प्रतीक है.
उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं कि आप इंडी गठबंधन के अहम और मजबूत स्तंभ हैं. कांग्रेस के सासंद शशि थरूर भी यहां बैठे हैं. मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि आज के कार्यक्रम से कई लोगों की नींद में खलल पड़ने वाला है.
बंदरगाह के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी और जॉर्ज कुरियन सहित कई वरिष्ठ नेता और मंत्री उपस्थित रहे.