ताजा हलचल

धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले पीएम मोदी, जानिए

पीएम मोदी

देश के 14वें उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देकर जगदीप धनखड़ ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. हलांकि उन्होंने इस इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है, लेकिन विरोधी दलों का कुछ और ही मानना है. इस बीच जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिएक्शन भी सामने आया है. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर क्या कुछ कहा.

धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले पीएम मोदी
संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही पहले ही दिन उपराष्ट्रपति पद जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से सियासी हलकों में सुगबुगाहट शुरू हो गई कि आखिर मामला क्या है. वहीं इस इस्तीफे को लेकर बीजेपी के भी तमाम नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आईं. लेकिन सबकी नजर पीएम मोदी के रिएक्शन पर टिकी थी.

इस्तीफे के अगले दिन यानी 22 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बड़े सम्मान के साथ कहा कि जगदीप धनखड़ को देश के उपराष्ट्रपति बनने समते कई महत्वपूर्ण पदों पर काम करने और सेवा करने का मौका मिला. आगे के जीवन के लिए उनके उत्तर स्वास्थ्य की कामना करता हूं.

इससे पहले ये खबरें सामने आ रहीं थी कि 21 जुलाई को 4.30 बजे की मीटिंग में जेपी नड्डा के शामिल न होने के चलते धनखड़ नाराज थे. हालांकि इस पर जेपी नड्डा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कहा कि एक अन्य जरूरी काम होने के चलते वह मीटिंग का हिस्सा नहीं बन पाए थे और इसकी जानकारी पहले ही उपराष्ट्रपति कार्यालय को दे दी गई थी.

क्यों लिया जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे का फैसला
दरअसल जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे की वजह को स्वास्थ्य बताया है. उन्होंने कहा कि परिवार के चर्चा के बाद उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस महत्वपूर्ण पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे लेटर में खराब स्वास्थ्य को वजह बताया.

Exit mobile version