पीएम मोदी का 16 जनवरी को रोड शो, दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे से पटेल चौक से संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक संसद मार्ग पर एक रोड शो आयोजित कर रही हैं.

इस रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘रोड शो मार्ग के आसपास के इलाकों में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की जाएगी.’

पीएम मोदी के इस रोड शो को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. इसी के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ दोनों कैरिज वे), संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन 16 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी.

इन इलाकों से गुजरेगा रोड शो
दिल्ली पुलिस के मुताबिक बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुआं रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड , डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर रोड शो के दौरान भारी ट्रैफिक देखने को मिल सकता है.

इन सड़कों पर भूलकर भी न जाएं दिल्लीवासी
गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर, रेल भवन, बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड केजी मार्ग जंक्शनों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने लोगों को इन सड़कों, हिस्सों और रोड शो में आने वाले क्षेत्रों से बचने की सलाह दी है.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड के खतरनाक पर्यटन स्थलों पर लगेंगे ‘नो सेल्फी जोन’ बोर्ड, हादसों पर लगेगी लगाम

उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन एवं आपदा‑प्रबंधन विभाग की सिफारिश...

जापान में भूकंप के तेज झटके, 5.1 रही तीव्रता

जापान में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस...

विज्ञापन

Topics

More

    जापान में भूकंप के तेज झटके, 5.1 रही तीव्रता

    जापान में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस...

    Related Articles