आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ है. सरकार ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये तक बढ़ाए हैं. अब उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये तक पहुंच गई है. वहीं गैर उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी.

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ चुकी हैं और हमारे यहां कीमतें घट रही हैं. हमने निर्णय लिया है कि रसोई गैस के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा, ‘आने वाले समय में हम रेट की समीक्षा भी करेंगे’. केंद्रीय मंत्री के अनुसार, ‘हम रसोई गैस से जुड़ी योजनाओं में काफी आगे हैं. उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘आज हमारे भाई-बहनों को लकड़ी गोबर और अन्य चीजों पर निर्भर नहीं रहना पड़ रहा है.’

आपको बता दें कि बीते कुछ माह में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव हुआ था. तो वहीं बीते वर्ष अगस्‍त 2024 में अंतिम बार 14.2 किलो वाले सिलेंडर के दाम में चेंज देखा गया था. इसके बाद से एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं आया. आईओसीएल के अनुसार, फिलहाल दिल्‍ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है. इस तरह मुंबई में दाम 802.50 रुपये है. कोलकाता में दाम 829 रुपये है. वहीं चेन्‍नई में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 818.50 रुपये है.

इस दौरान सोमवार को सरकार की ओर से ओर से एक और बड़ा निर्णय लिया गया. पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को लेकर बड़ा निर्णय लिया. पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की गई है. हालांकि पेट्रोलियम मंत्री ने स्पष्ट किया है कि इसका असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ने वाला है.

मुख्य समाचार

देश के दो इलाकों में भूकंप के तेज झटके, इतनी रही तीव्रता

मंगलवार तड़के देश के दो इलाकों में भूकंप के...

श्रीलंकाई नौसेना ने पांच तमिल मछुआरों को किया गिरफ्तार, अवैध रूप से मछली पकड़ने का आरोप

चेन्नई| रामेश्वरम के पांच तमिल मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना...

Topics

More

    देश के दो इलाकों में भूकंप के तेज झटके, इतनी रही तीव्रता

    मंगलवार तड़के देश के दो इलाकों में भूकंप के...

    ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 5वें T20I में रौंदा, दौरे पर 8-0 से लगाई जीत की हैट्रिक

    स्ट किट्स में समाप्त पाँचवां टी20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया...

    1 अगस्त की टैरिफ डेडलाइन से पहले भारत से और बातचीत चाहता है अमेरिका: व्यापार समझौते पर बढ़ी हलचल

    वॉशिंगटन/नई दिल्ली: अमेरिका के ट्रेड प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीयर ने...

    Related Articles