देश के दो इलाकों में भूकंप के तेज झटके, इतनी रही तीव्रता

मंगलवार तड़के देश के दो इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि इस भूकंप से अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक, पहला भूकंप बंगाल की खाड़ी में आया और उसके बाद निकोबार द्वीप समूह पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 दर्ज की गई. ये भूकंप रात करीब 12.11 बजे बंगाल की खाड़ी में आया. उसके बाद रात करीब एक बजकर 41 मिनट पर निकोबार द्वीप समूह में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 मापी गई. बताया जा रहा है कि दोनों भूकंप जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में आए.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में आए भूकंप का केंद्र अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास था. वगीं यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) और यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने बताया कि निकोबार द्वीप समूह के पास 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र ग्रेट निकोबार के कैंपबेल बे से करीब 94 किमी दूर पश्चिम में स्थित था. इन भूकंप के बाद देश में सुनामी के खतरे की कोई संभावना नहीं जताई गई है. भारतीय राष्ट्रीय समुद्र सूचना सेवा केंद्र ने सुनामी के खतरों से इनकार किया है.

शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इन भूकंपों के चलते कहीं से भी किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. इस भूकंप के असर का तटीय क्षेत्रों और द्वीपों पर अभी भी आकलन किया जा रहा है. इसके साथ ही अधिकारियों ने पुष्टि की है कि स्थिति नियंत्रण में है. यूएसजीएस का कहना है कि करीब 25,000 लोगों ने इन भूकंपों के झटकों को महसूस किया. लेकिन गंभीर नुकसान की संभावना नहीं है.

मुख्य समाचार

ISRO-NASA का NISAR उपग्रह लॉन्च: धरती की हलचल पर अब अंतरिक्ष से होगी बारीकी नजर

भारत और अमेरिका की संयुक्त उपग्रह परियोजना NISAR (NASA‑ISRO...

Topics

More

    ISRO-NASA का NISAR उपग्रह लॉन्च: धरती की हलचल पर अब अंतरिक्ष से होगी बारीकी नजर

    भारत और अमेरिका की संयुक्त उपग्रह परियोजना NISAR (NASA‑ISRO...

    Related Articles