पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामला, पंजाब सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी अंतरिम रिपोर्ट

पिछले साल जनवरी माह में खराब मौसम और किसान आंदोलन के चलते फिरोजपुर दौरे के वक्त पीएम मोदी का काफिला करीब 20 मिनट तक हाईवे पर फंसा रहा था. इस मामले को पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी पहलुओं की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था.

अब इस मामले में जांच तेजी के साथ आगे बढ़ी है. पंजाब सरकार ने इस मामले में एक अंतरिम रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है. पंजाब के चीफ सेक्रेटरी की ओर से भेजी गई इस रिपोर्ट में दोषी अफसरों पर कार्रवाई के लिए उठाए गए सभी कदमों की जानकारी गृह मंत्रालय को दी गई है.

बताते चलें क‍ि सुप्रीम कोर्ट ने सभी पहलुओं की जांच के लिए कमेटी गठ‍ित की थी. कमेटी ने इस मामले में पंजाब के तत्कालीन मुख्य सचिव और डीजीपी समेत 9 अफसरों को दोषी ठहराया था.

सूबे की सरकार की ओर से गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में बता दिया गया है कि मंत्रालय की रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए राज्य सरकार ने अफसरों की कमेटी गठन का फैसला लिया है, जो दोषी ठहराए गए पंजाब के 9 अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगेगी.



मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles