ताजा हलचल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच को दिखाई हरी झंडी

शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच को हरी झंडी दिखाई.

सरोजनी नगर में स्थित यह अत्याधुनिक ब्रह्मोस यूनिट उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (यूपीडीआईसी) की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. इस इकाई में मिसाइलों की असेंबली, इंटीग्रेशन और टेस्टिंग का कार्य उच्च तकनीकी मानकों पर किया जाता है.

ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच का यह फ्लैग ऑफ भारत के रक्षा उत्पादों में आत्मनिर्भरता के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा.

Exit mobile version