सुप्रीमकोर्ट कोर्ट के आग्रह के बाद काम पर लौटे एम्स के डॉक्टर

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेन लेडी डॉक्टर के साथ दरिंदगी के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. आज 11 वें दिन भी रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी रही. इस कारण अस्पताल में मरीज परेशान दिखे. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की. कोर्ट ने मरीजों की परेशानी को लेकर कहा कि आप सब अपने काम पर लौट जाएं. एम्स के डॉक्टरों ने इस आग्रह को मान लिया है. उन्होंने अपनी हड़ताल को खत्म करके काम पर लौटने का निर्णय लिया है.

इससे पहले लोगों की परेशानी को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक ने रेजिडेंट डॉक्टरों से तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटने की अपील की थी. इसके साथ स्वास्थ्यकर्मियों की समस्याओं के समाधान को लेकर डीन (अकादमी) की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था.

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय टास्क फोर्स गठित करने के निर्णय के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठनों ने हड़ताल वापस लिए जाने के संकेत दिए थे. आरएमएल अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने हड़ताल को वापस लेने का ऐलान कर इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी. मगर बाद में रेजिडेंट डॉक्टरों के दबाव में मुकर गए.

कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या और रेप की घटना को लेकर देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की सुरक्षा को राष्ट्रीय हित का केस बताया। इस घटना को भयावह करार दिया। अदालत ने एफआईआर दर्ज करने में देरी करने और हजारों उपद्रवियों को सरकारी सुविधा में तोड़फोड़ करने को लेकर राज्य सरकार की आलोचना भी की थी.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

चमोली| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली...

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक, कई फ्लाइट्स कैंसिल-रद्द

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक हुआ...

Topics

More

    Related Articles