बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोट चोरी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. एक बार फिर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने वोट चोरी मामले में बड़ा हमला बोला. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग खुद वोट चोरी कर रहा है. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मेयर के रिश्तेदारों के भी दो दो वोट आईडी हैं.
पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कई गंभीर आरोप लगाए. पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा- अब गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं. उन्होंने इससे जुड़े कुछ उदाहरण भी प्रेस के सामने दिखाए.
तेजस्वी ने कहा कि जब बिहार चुनाव खत्म हो जाएगा, तो नाम कटवाकर गुजरात वाले वोटर वापस वहां चले जाएंगे. राजद नेता ने आरोप लगाया कि ये एक साजिश है जिसे आप सभी को समझना होगा. चुनाव आयोग की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर बेईमानी की जा रही है.
उन्होंने ये भी कहा कि पटना की महापौर के रिश्तेदारों के पास भी दो-दो आईडी हैं. यही नहीं जिंदा लोगों को मार दिया गया है और मृत लोग जिंदा होकर वोट डालने के लिए तैयार हैं.