अरुणाचल प्रदेश हेलिकॉप्टर हादसा: दो पायलट समेत पांच सैन्यकर्मी के शव बरामद

ईटानगर| अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में हुए सेना के हेलिकॉप्टर हादसे में पांचो सैनिकों के शव मिल गए. दरअसल, मिगगिंग में शुक्रवार को सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पांच सैनिकों की जान चली गई थी.

बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ. रिपोर्ट की मानें तो फ्लाइंग के लिए मौसम अच्छा था और पायलटों को अच्छा खासा अनुभव भी था.

बहरहाल, दुर्घटना के साथ ही हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ एंक्वायरी की ऑर्डर की गई है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पांचो सैन्यकर्मियों के शव चीन से लगी सीमा से 35 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगल से बरामद किये गए थे.

एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) डब्ल्यूएसआई पर दो पायलट समेत पांच सैन्यकर्मी नियमित उड़ान के तहत सवार थे. अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय टूटिंग से 25 किलोमीटर दूर मिगिंग के पास सिंगिंग में सुबह करीब 10 बजकर 43 मिनट पर हुई.


मुख्य समाचार

Topics

More

    दिल्ली: सांसदों के फ्लैट में लगी भीषण आग, सामने आया वीडियो

    शनिवार को दिल्ली में सांसदों के फ्लैट में...

    Related Articles