ताजा हलचल

बीते 24 घंटों के भीतर पाकिस्तान ने दूसरी बार एलओसी पर की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले बाद भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. जिसके तहत पाकिस्तानी की ओर से लगातार नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. बीते 24 घंटों के भीतर पाकिस्तान ने दूसरी बार एलओसी पर गोलीबारी की. जिसका भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात पाकिस्तान की ओर से दूसरी बार गोलीबारी की गई.

भारतीय सेना के मुताबिक, 25-26 अप्रैल, 2025 की रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीमा पार से पाकिस्तान की विभिन्न सेना चौकियों से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई. जिसका भारतीय सेना के जवानों ने करारा जवाब दिया. इस गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस बारे में एक रक्षा अधिकारी ने शनिवार सुबह बताया कि सेना ने पाक द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन करने का उचित जवाब दिया है. राजधानी श्रीनगर में मौजूद रक्षा अधिकारी ने कहा कि, 25-26 अप्रैल की रात को, कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार मौजूद कई पाकिस्तानी सेना चौकियों से गोलीबारी की गई. जिसका भारतीय सेना के जवानों ने हथियारों से उचित जवाब दिया.

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान लगातार नापाक हरकतें कर रहा है. शुक्रवार को भी सीमापार से एलओसी पर गोलीबारी की गई. इस गोलीबारी की घटना को पाकिस्तानी सैनिकों ने अंजाम दिया. हालांकि सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. इस मुठभेड़ में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी.

गोलीबारी की इस घटना पर और भारत की ओर से की गई कार्रवाई का भारतीय सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के साथ श्रीनगर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. जानकारी के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने भी अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा है.

Exit mobile version