सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने क्रिएटर्स के लिए सख्त किए नियम, जानिए क्या है प्लान!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने एक बार फिर अपने नियमों में बड़ा बदलाव किया है. यूट्यूब के इस बदलाव का प्रभाव कंटेट बनाने वाले क्रिएटर्स पर पड़ने वाला है. इस बदलाव में अब यूट्यूब ऑनलाइन गैंबलिंग कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स के खिलाफ अपना नियम और भी सख्त करने जा रहा है. इसमें कंपनी गूगल से अनअप्रूव्ड गैंबलिंग सर्विस को प्रमोट करने वाले क्रिएटर्स पर सख्त रुख अपनाने को कहा है.

क्या है यूट्यूब का प्लान?
दरअसल यूट्यूब ने कहां है कि वह अपने प्लेटफॉर्म से ऐसे क्रिएटर्स को बैन कर देगी, जो अनसर्टिफाईड गैंबलिंग ऐप्स और वेबसाइट को प्रमोट करते पाए जाएंगे. इसके साथ ही कंपनी उन क्रिएटर्स के अकाउंट भी ब्लॉक करेगी, जो अपने कंटेंट में गूगल से अनअप्रूव्ड गैंबलिंग सर्विस का लोगो या लिंक दिखाते हैं. यूट्यूब के इस फैसले से केसिनो गेम्स और ऐप्स समेत गैंबलिंग कंटेट बनाने वाले क्रिएटर्स प्रभावित होंगे.

आपको बता दें कि ऑनलाइन गैंबलिंग को लेकर गूगल ने कड़ी नीति बना रखी है. भारत में कंपनी ने गैंबलिंग संबंधी विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है और ऑनलाइन केसिनो गेम्स का प्रमोशन भी नहीं करने देती. अब यूट्यूब उन वीडियो पर एज रेस्ट्रिक्शन लगाने की बात कह रहा है, जो किसी ऑनलाइन केसिनो साइट या ऐप्स का प्रमोशन करते हैं. यूट्यूब के ये सभी नए नियम 19 मार्च से लागू हो जाएंगे. इस नियम के बाद अब अगर कोई क्रिएटर किसी भी गैंबलिंग साइट या ऐप से गारंटीड रिटर्न मिलने का दावा करेगा तो भी उसका कंटेट प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा.

गौरतलब है कि भारत में ऑनलाइन गैंबलिंग साइट्स का ट्रैफिक करोड़ों में है. इसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चल रहे विज्ञापनों का भारी योगदान है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चलने वाले विज्ञापनों के जरिए चार अवैध गैंबलिंग साइट्स पर तीन महीनों में करीब 4.3 करोड़ विजिट रिकॉर्ड हुई है. इसके साथ इन साइट्स पर डायरेक्ट URL के जरिए भी करोड़ों विजिट्स होती हैं.

मुख्य समाचार

एयरलाइंस में बड़ी सुरक्षा चूक! DGCA ऑडिट में 263 खामियां, एयर इंडिया अकेले 51 बार फेल

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ताज़ा ऑडिट रिपोर्ट के...

अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

Topics

More

    अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

    भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

    Related Articles