Home ताजा हलचल भारत में फिर आने वाले हैं चीते! इस देश से हुआ समझौता

भारत में फिर आने वाले हैं चीते! इस देश से हुआ समझौता

0
चीता

केप टाउन|… देश में लंबे अरसे के बाद धरती पर सबसे तेज रफ्तार वाले जीव कहे जाने वाले चीते की वापसी हो रही है. भारत को आने वाले दिनों में दक्षिणी अफ्रीका से दर्जनों अफ्रीकी चीते मिलने जा रहे हैं. दोनों देशों के बीच समझौता भी हो चुका है.

पर्यावरण विभाग ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. विभाग ने कहा ‘यह समझौता आठ से दस सालों तक का है. इस समझौते के तहत भारत में हर साल 12 चीते लाए जाएंगे.’ लगभग 70 साल पहले चीता जैसी बड़ी बिल्ली की प्रजाति भारत से गायब हो गई थी. पिछले साल नामीबिया से 8 चीते भारत लाए गए थे.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के पर्यावरण विभाग ने एक बयान में कहा कि ‘फरवरी 2023 में 12 चीतों को यहां (दक्षिण अफ्रीका) से भारत पहुंचाया जाएगा.’ मालूम हो कि पिछले साल सितंबर में नामीबिया से 5,000 मील (8,000 किमी.) की यात्रा के बाद मध्य भारत के कूनो नेशनल पार्क में आठ रेडियो-कॉलर वाले अफ्रीकी चीतों को छोड़ा गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर यह कार्य किया गया था. इन चीतों को ‘टेरा एविया’ के एक बेहद खास विमान में नामीबिया से पहले ग्वालियर लाया गया. जहां से दो हेलिकॉप्टरों के जरिये इन सभी को कूनो नेशनल पार्क पहुंचाया गया.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version