कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, निर्माणाधीन लेंटर का एक हिस्सा भरभराकर गिरा-3 लोग गंभीर रूप से घायल

यूपी के कन्नौज से दुखद खबर सामने आई है. कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है. वहां, निर्माणाधीन लेंटर का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया है. अचानक लेंटर के गिरने से उसके नीचे काम कर रहे कई मजबूर मलबे के नीचे दबे गए. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे में 20 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. अभी तक मलबे से 23 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं.

लेंटर गिरने से हादसा होने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही कई आलाअधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. हादसा उस समय हुआ जब स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था और छत का लेंटर गिर गया और फिर वहां काम कर रहे कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए. मौके पर हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और स्थानीय लोग मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने में जुट गए. लोगों ने मलबे को हटाकर उसमें दबे मजदूरों को बाहर निकाला.

हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, मौके पर मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों को भी लगाया गया है. हालांकि, हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

मुख्य समाचार

हल्द्वानी नगर निगम में भाजपा के गजराज की जीत तय

हल्द्वानी में मेयर प्रत्याशी गजराज को 57045 और ललित...

उत्तराखंड निकाय चुनाव: हल्द्वानी नगर निकाय में निर्दलीयों ने बीजेपी-कांग्रेस का खेल बिगाड़ा

हल्द्वानी वार्ड 01 बबली वर्मा निर्दलीयहल्द्वानी वार्ड 02 निर्मला...

Topics

More

    हल्द्वानी नगर निगम में भाजपा के गजराज की जीत तय

    हल्द्वानी में मेयर प्रत्याशी गजराज को 57045 और ललित...

    वीरता पुरस्कार का ऐलान, 942 सुरक्षा कर्मी होंगे सम्मानित

    गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर 942 सुरक्षा कर्मियों...

    Related Articles