यूपी: छांगुर बाबा के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आलीशान कोठी पर चलाया बुलडोजर

छांगुर बाबा के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने उसकी आलीशान कोठी पर बुलडोजर चला दिया है. कहा जा रहा है कि कोठी की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है.

छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चल गया है. उसने अवैध तरीके से ये कोठी बनाई है. कहा जा रहा है कि ये वही कोठी है, जिसमें छांगुर बाबा अपने गैंग के लोगों के साथ रहता था. वह यहीं से काले साम्राज्य का संचालन करता था. छांगुर बाबा को धर्मांतरण गैंग चलाने का आरोपी माना गया है. छांगुर बाबा का असली नाम जमालुद्दीन है.

अब पढ़ें क्या है पूरा मामला
बता दें, बलरामपुर में छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण के काले कारनामे जैसे ही उजागर हुए, वैसे ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है. उन्होंने मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला की छांगुर बाबा ने कोताली क्षेत्र के मधपुर गांव में जो आलीशान कोठी बनवा रखी है. वह अवैध है. सरकारी जमीन पर कोठी बनवाई गई है. नोटिस भी मामले में जारी कर दिया गया था. बेदखली का आदेश जारी किया गया, जिसके बाद मंगलवार को कोठी पर बुलडोजर चलाया गया. मौके पर एसडीएम, सीओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर मुस्तैद रहे.

जानकारी के अनुसार, छांगुर बाबा कोठी में नवीन रोहरा और नीतू रोहरा के साथ रहता था. ये कोठी जिस जमीन पर बनवाई गई है, वह गाटा संख्या 337/370 की जमीन में अवैध अतिक्रमण करके बनाई गई है. नीतू नवीन अरोड़ा के नाम से ये जमीन है. बुलडोजर की कार्रवाई, जमीन की पैमाइश पूरी होने के बाद की गई. इससे पहले, जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस चस्पा किया था. हालांकि, छांगुर बाबा के परिजनों के विरोध के कारण कल पैमाइश नहीं हो पाई थी.

मंगलवार सुबह जिला प्रशासन तीन बुलडोजर के साथ कोठी पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया. भारी पुलिस बल इस दौरान मौजूद रहा. कोठी के मेन गेट पर लगा हुआ था. बोला जा रहा है कि करीब तीन करोड़ की लागत से तीन बीघा जमीन में कोठी का निर्माण हुआ, जो छांगुर बाबा उर्फ नसरीन के नाम पर है.

लखनऊ से हुई गिरफ्तारी
बता दें, शनिवार को उत्तर प्रदेश एटीएस ने धार्मांतरण के आरोप में 50 हजार के ईनामी छांगुर बाबा को नीतू के साथ गिरफ्तार किया था. लखनऊ के एक होटल से दोनों की गिरफ्तारी हुई थी. गंभीर धाराओं में दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

मुख्य समाचार

रिवर्स पलायन के प्रेरणादायक उदाहरण बने गुंज्याल और नेगी: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.)...

सीएम धामी ने किया ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट का उद्घाटन

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड...

Topics

More

    रिवर्स पलायन के प्रेरणादायक उदाहरण बने गुंज्याल और नेगी: सीएम धामी

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.)...

    सीएम धामी ने किया ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट का उद्घाटन

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड...

    Related Articles