Home ताजा हलचल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन की रफ्तार पर भैसों ने लगाई ब्रेक, अगला...

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन की रफ्तार पर भैसों ने लगाई ब्रेक, अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

0

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को हादसे का शिकार होने से बच गई. मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर के बीच चलने वाली यह ट्रेन गुरुवार सुबह करीब 11:15 बजे वटवा स्टेशन के समीप जब पहुंची तो इसके आगे भैंसें आ गईं.

इसकी वजह से ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि, किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

बाद में इंजन को पहुंचे नुकसान को ठीक कर लिया गया. ट्रेन गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल के लिए समय से रवाना हुई.

पश्चिमी रेलवे ने इस ट्रेन से यात्रा में लगने वाले समय में कौटती की है. अब इसे मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर के बीच की दूरी तय करने में और पांच मिनट कम समय लगेगा.

यही नहीं यह ट्रेन गांधीनगर से मुंबई सेंट्रेल 20 मिनट पहले पहुंच जाएगी..बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सिंतबर को गांधी नगर में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

हालांकि, ट्रेन पहली बार एक अक्टूबर को यात्रियों को लेकर रवाना हुई. ट्रेन आगमन एवं प्रस्थान के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह छह बजकर 10 मिनट पर एवं गांधी नगर से दोपहर बाद दो बजकर पांच मिनट पर खुलती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version