Home ताजा हलचल अंबानी परिवार को फोन पर धमकी देने वाला युवक दरभंगा से गिरफ्तार

अंबानी परिवार को फोन पर धमकी देने वाला युवक दरभंगा से गिरफ्तार

0

अंबानी परिवार को फोन पर धमकी दिए जाने के मामले में मुंबई पुलिस ने बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस इस व्यक्ति को लेकर मुंबई आ रही है. मुंबई पुलिस का कहना है कि मामले में उसकी जांच जारी है.

बता दें कि बुधवार को एक व्यक्ति ने मुंबई के सर एचएन फाउंडेशन अस्पताल को फोन पर धमकी दी. फोन करने वाले व्यक्ति ने अस्पताल को बम से उड़ाने और अंबानी परिवार के कुछ सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी. कॉलर ने पांच घंटे के भीतर दो बार अस्पताल को धमकाया. आरोपी ने अस्पताल को बम से उड़ाने के साथ-साथ उद्योगपति मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, उनके बेटों आकाश एवं अनंत को जान से मारने की धमकी दी.

रिपोर्टों के मुताबिक आरोपी ने अस्पताल को फोन पर पहली धमकी दिन के 12 बजकर 57 मिनट पर और दूसरी धमकी शाम पांच बजकर चार मिनट पर दी. मामला सामने आने पर पुलिस ने केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू की. धमकी मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तरफ से बयान भी जारी किया.

बयान में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने कहा कि हम पुलिस को धमकी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं, मुंबई पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई. फिर स्पेशल टीम ने मोबाइल से कॉल करने वाले व्यक्ति को रडार पर लिया. पुलिस मोबाइल नंंबर को ट्रेस करते हुए आरोपी तक पहुंची.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version