बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कहने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. बिहार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिहार के दरभंगा का ही रहने वाला है.
कांग्रेस-राजद के वोटर अधिकार रैली के कार्यक्रम के दौरान रिजवी ने पीएम मोदी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था. मामले में राजनीतिक घमासान मच गया है.
रिजवी से पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी मिली है कि रिजवी पिकअप ड्राइवर है. आरोपी के खिलाफ भाजपा ने पटना के गांधी मैदान पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल और भाजपा नेता कृष्ण सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायती आवेदन दिया था. हालांकि, राहुल के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ.