मेष- भाग्यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है. स्वास्थ्य ठीक-ठाक. प्रेम, संतान की स्थिति बहुत अच्छी. व्यापार भी बहुत अच्छा.
वृषभ- सड़क बच के पार करें. कोई रिस्क न लें. स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम, संतान की स्थिति ठीक है. व्यापार भी अच्छा रहेगा. पीली वस्तु का दान करें.
मिथुन- आनंददायक जीवन गुजरेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम, संतान का साथ होगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी होगी. प्रेमी प्रेमिका की मुलाकात संभव है.
कर्क- मध्यम समय का निर्माण हो रहा है. शत्रु थोड़ा सा प्रभावित करेंगे आपके कार्यों को. लेकिन जीत आपकी होगी. गुण, ज्ञान की प्राप्ति होगी. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा.
सिंह- विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय. लिखने पढ़ने के लिए अच्छा समय. स्वास्थ्य पहले से बेहतर. प्रेम, संतान थोड़ा मध्यम. व्यापार अच्छा है. भावुकता पर काबू रखें.
कन्या- गृह कलह के संकेत हैं. लेकिन भौतिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी है. व्यापार भी अच्छा है. हरी वस्तु पास रखें.
तुला- व्यापारिक स्थित सुदृण होगी. पराक्रम रंग लाएगा. रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य ठीक-ठाक. प्रेम, संतान अच्छा, व्यापार अच्छा. पीली वस्तु का दान करें.
वृश्चिक- धनदायक समय. कौटुंबिक सुख बढ़ चढ़कर मिलेगा लेकिन निवेश किया तो नुकसान होगा और जुबान खोला तो झगड़ा होगा तो थोड़ा बच के रखें. बैलेंस बनाए रखें.
धनु- सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. जैसा चाहेंगे वैसा होगा. स्वास्थ्य अच्छा है, प्रेम संतान का साथ है. व्यापार भी अच्छा है. लाल वस्तु पास रखें.
मकर- मन चिंतित रहेगा. डर का माहौल रहेगा. किसी बात को लेकर के चिंतित रहेंगे. चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम, संतान अच्छा. व्यापार अच्छा.
कुंभ- कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी. व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी. स्वास्थ्य ठीक ठाक, प्रेम, संतान अच्छा, व्यापार बहुत अच्छा.
मीन- भाग्य साथ देगा. रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. यात्रा का योग बनेगा. स्वास्थ्य ठीक ठाक, प्रेम संतान अच्छा. व्यापार भी अच्छा.