रायपुर में बाबिलॉन टॉवर में भीषण आग, 40 लोगों को बचाया गया, एक की हालत गंभीर

रायपुर स्थित बहुप्रसिद्ध बेबिलॉन टॉवर में मंगलवार रात अचानक भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना तब घटी जब इस सात मंजिली इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी, जो लिफ्ट शाफ्ट के ज़रिए तेज़ी से ऊपर की मंजिलों तक फैल गई। इससे सबसे ऊपर स्थित संगारिया रेस्टोरेंट में भोजन कर रहे करीब 40 लोग एकाएक धुएं और आग के घेरे में फंस गए।

तुरंत मौके पर पहुंची दमकल और आपातकालीन बचाव दल ने राहत कार्य शुरू किया, और लगभग डेढ़ घंटे में आग को काबू में कर लिया गया। सभी फंसे हुए व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, हालांकि एक व्यक्ति को धुएं से स्वस्थ्य संबंधी गंभीर समस्या के चलते तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बचाव अभियान को लेकर कहा कि “हमने हर व्यक्ति को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला … अब स्थिति शांत होते ही यह देखने का काम होगा कि कहीं कोई और फंसा हुआ तो नहीं।” वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के अनुसार, आग लिफ्ट शाफ्ट से होकर छठी और सातवीं मंजिल तक पहुँच गई थी।

प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि आग लगने का कारण संभवतः शॉर्ट-सर्किट हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। कुल मिलाकर, यह घटना समय रहते की गई सटीक कार्रवाई की वजह से बड़े संकट में बदली नहीं, लेकिन आग की तीव्रता और ऊपरी मंजिलों तक फैलने की गति चिंताजनक बनी रही।

मुख्य समाचार

Topics

More

    GST परिषद बैठक आज: कर कटौती और दो-स्लैब ढांचे पर अहम फैसलों की संभावनाएं

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद...

    Related Articles