देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईसीएआई ने बड़ा फैसला लिया है. आईसीएआई के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, मई में होने वाली सीए 2025 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. सीए परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स icai.org पर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में साफ लिखा है कि यह फैसला भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए लिया गया है.
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जरूरी घोषणा करते हुए बताया है कि देश में मौजूदा सुरक्षा और तनावपूर्ण स्थिति (India Pakistan Tension) को देखते हुए मई 2025 में होने वाली सीए की बची हुई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वॉलिफिकेशन कोर्स परीक्षाएं – जिनमें इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (INTT AT) भी शामिल है – अब 9 मई 2025 से 14 मई 2025 के बीच आयोजित नहीं की जाएंगी.
आईसीएआई यानी द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने अभी तक सिर्फ सीए परीक्षा को स्थगित करने की सूचना दी है (ICAI CA Exam Postponed). अब आईसीएआई सीए परीक्षा 2025 कब होगी, इस संबंध में फिल्हाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. सीए परीक्षा को स्थगित करने का फैसला उम्मीदवारों की सिक्योरिटी को देखते हुए लिया गया है. आईसीएआई सीए परीक्षा 2025 डेट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर ही चेक करें.