सीबीएसई ने सिंगल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि मे किया बदलाव,इस दिन तक कर सकते है आवेदन

सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सिंगल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि में बदलाव किया है. सीबीएसई के ऑफिशियल नॉटिफिकेशन के अनुसार योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 8 फरवरी 2025 है. गर्ल्स अब 8 फरवरी 2025 तक योजना का एप्लीकेशन फॉर्म भर सकती है. इसके अलावा 15 फरवरी तक स्कूलों को आवेदन वेरिफाई करने होंगे. ऐसे में जिन छात्राओं ने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है उनके लिए 8 फरवरी आखिरी मौका है. इसके लिए आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Cbse.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को अंजाम देना होगा.

आपको बताते चलें कि सीबीएसई ने स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन डेट तो बढ़ाई ही है साथ ही इसे लिए रिन्यूअल के लिए अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया है. पहले ये तिथि 10 जनवरी 2025 तक थी, लेकिन अब छात्राएं योजना के लिए 8 फरवरी तक अप्लाई कर सकती हैं. बताते चलें कि इस प्रोग्राम में केवल वहीं छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जिन्होंने 10 वीं में 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं, और वो सीबीएसई से संबंद्ध स्कूल में ही अपनी अगली कक्षा की पढ़ाई कर रही हो. इसके अलावा इकलौती बेटी होना भी इस योजना की जरूरी शर्त है. खास बात तो ये है कि एनआरआई भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए बोर्ड ने कुछ शर्तें रखी हुई है जिनको अमल में लाना अनिवार्य होगा.

क्या है SGC Scheme, फटाफट समझिए
गौरतलब है कि सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X 2024 योजना उन उन सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए है, जिन्होंने 2024 में सीबीएसई से कक्षा 10 उत्तीर्ण की है और वर्तमान में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 11 में पढ़ रही हैं. जबकि सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X 2023 (नवीनीकरण 2024) योजना उन उन छात्रों के लिए नवीनीकरण आवेदन आमंत्रित करती है जिन्हें 2023 में छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी.

मुख्य समाचार

क्या 12 लाख रुपए तक की आमदनी पर आपको भी देना होगा कोई टैक्स! ये रहा जवाब

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025...

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण परिक्षेत्र के स्थाई विकास पर सीएम धामी की पैनी नजर

ग्रीष्मकालीन राजधानी परिक्षेत्र का स्थाई विकास करना सीएम पुष्कर...

Topics

More

    क्या 12 लाख रुपए तक की आमदनी पर आपको भी देना होगा कोई टैक्स! ये रहा जवाब

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025...

    ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण परिक्षेत्र के स्थाई विकास पर सीएम धामी की पैनी नजर

    ग्रीष्मकालीन राजधानी परिक्षेत्र का स्थाई विकास करना सीएम पुष्कर...

    दिल्ली में आप के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल

    दिल्ली की राजनीति से खबर है कि आम आदमी...

    Related Articles