भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, जानिए क्या नया नियम

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है. खास बात यह है कि यह बदलाव मंगलवार यानी 15 जुलाई से लागू भी हो रहा है. अब आईआरसीटीसी से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए आधार आधारित ऑथेंटिकेशन जरूरी हो गया है. इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाना और एजेंटों की ओर से टिकटों की जमाखोरी पर लगाम लगाना है. आइए जानते हैं क्या है नया नियम और कैसे आप कर सकते हैं आसानी से अपना तत्काल टिकट बुक.

क्या है नया नियम?
अब कोई भी यात्री तत्काल टिकट तभी बुक कर सकेगा, जब उसका आधार कार्ड आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक हो और वह OTP वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करे. OTP यात्री के आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. यह नियम आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर समान रूप से लागू होगा। काउंटर बुकिंग पर भी यही नियम लागू होगा.

आईआरसीटीसी ने एजेंट्स पर रोक लगाते हुए एक नया प्रावधान जोड़ा है. तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकेंगे. इससे आम लोगों के पास टिकट पाने का बेहतर मौका होगा और फर्जीवाड़े की आशंका भी घटेगी.

नए नियमों के तहत टिकट बुकिंग के समय आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है या वह बंद है, तो OTP नहीं मिलेगा और टिकट बुकिंग अधूरी रह जाएगी. इसलिए जरूरी है कि आप अपना नंबर आधार से लिंक और एक्टिव रखें.

कैसे करें आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार लिंक?

  • सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं.
  • यहां अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
  • “My Account” सेक्शन में जाकर “Authenticate User” पर क्लिक करें.
  • यहां अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी डालें.
  • “Generate OTP” पर क्लिक करें.
  • अपने आधार से लिंक मोबाइल पर आए OTP को डालें.
  • चेकबॉक्स टिक करें और सबमिट कर दें.
  • इसके बाद सफल ऑथेंटिकेशन पर कन्फर्मेशन मैसेज स्क्रीन पर दिखेगा.

कैसे करें मोबाइल नंबर अपडेट?
आपका आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर बदल गया है या बंद है, तो उसे अपडेट कराने के लिए आपको mAadhaar ऐप के जरिए आधार सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट बुक करना होगा. वहां जाकर आप नया नंबर जुड़वा सकते हैं. इसके साथ ही, अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज और एक्टिव रखें, ताकि वह किसी और को अलॉट न हो जाए.

नए नियम से यात्रियों को मिलेगा लाभ
आईआरसीटीसी की इस नई प्रक्रिया से टिकट बुकिंग प्रणाली अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनेगी. अब आम यात्री को भी तत्काल टिकट बुक कराने का सही मौका मिलेगा और टिकट माफिया पर नकेल कसी जा सकेगी.

मुख्य समाचार

राशिफल 03-09-2025: आज कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन, जानिए

मेष- भाग्यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है. स्वास्थ्य...

सीएम धामी ने मसूरी गोलीकांड शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी गोलीकांड की 31वीं...

Topics

More

    राशिफल 03-09-2025: आज कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन, जानिए

    मेष- भाग्यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है. स्वास्थ्य...

    सीएम धामी ने मसूरी गोलीकांड शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी गोलीकांड की 31वीं...

    बीआरएस ने के. कविता को पार्टी से किया निलंबित, कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों का लगा आरोप

    तेलंगाना की प्रमुख राजनीतिक पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस)...

    बिहार रैली विवाद: पीएम मोदी ने मां पर अभद्र टिप्पणी पर जताई गहरी नाराजगी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार में कांग्रेस-राजद...

    Related Articles