लखनऊ में कोरोना के 245 नए मामले, 26 भर्ती, 5 वेंटिलेटर पर

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को कोरोना संक्रमण के 245 नए मामले सामने आए। बता दे कि पिछले नौ महीने के दौरान एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है। वहीं, केजीएमयू, एसजीपीजीआई और लोकबंधु अस्पताल में कुल 26 मरीज भर्ती हैं। इनमें से पांच वेंटिलेटर पर हैं।

इसी के साथ पिछले 24 दिनों में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 105 रही। बता दे कि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1047 पहुंच गई है। संक्रमण की बात करें, तो सबसे ज्यादा मामले हजरतगंज और चिनहट क्षेत्र के हैं। नवल किशोर रोड और चिनहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संक्रमण के 38-38 नए मामले मिले हैं।
हालांकि आलमबाग में 31 लोग संक्रमित मिले हैं। सरोजनीनगर और अलीगंज में 29-29, कैसरबाग में 25, इंदिरानगर में 17, सिल्वर जुबली में 16, टूड़ियागंज में 11 और गोसाईंगंज में पांच लोग पॉजिटिव मिले हैं। बाकी मरीज शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के हैं।

इसी के साथ सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के अनुसार इस समय राजधानी में तीन हजार के करीब सैंपल लिए जा रहे हैं। संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।

मुख्य समाचार

भारत के एयरस्ट्राइक के बाद दोबारा खड़ा हो रहा लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना

7 मई 2025 को भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक में...

Topics

More

    ब्रिटेन: लंदन में इमिग्रेशन के खिलाफ प्रदर्शन, 1.50 लाख लोग हुए शामिल

    ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ....

    बिहार चुनाव: आरजेडी ने किया सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

    बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का अगले महीने एलान...

    Related Articles