उत्‍तराखंड

देहरादून में 25 फर्जी साधु गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल, ‘ऑपरेशन कालनेमि’ में बड़ी कार्रवाई

देहरादून में 25 फर्जी साधु गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल, 'ऑपरेशन कालनेमि' में बड़ी कार्रवाई

देहरादून में चलाए गए ‘ऑपरेशन कालनेमि’ में पुलिस ने 25 फर्जी साधुओं को गिरफ्तार किया, जिनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है। ये गिरफ्तारियां शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को हुईं।

पुलिस जांच में सामने आया कि सभी आरोपियों ने धार्मिक व ज्योतिषीय ज्ञान होने का दावा कर आम लोगों को गुमराह कर भिक्षा मांग रहे थे। इनमें से कोई भी वैध दस्तावेज़ या प्रमाण नहीं प्रस्तुत कर पाया, जिसके चलते 25 जनों पर भारतीय दंड संहिता (BNS), धारा 170 के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार किए गए फर्जी बाबाओं में एक 26 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक रुक़न राकम (उर्फ शाह आलम) भी शामिल है, जिसे सहसपुर इलाके से पकड़ा गया और उस पर विदेशी अधिनियम (Foreigners Act) के तहत मुकदमा चलाया गया। पुलिस हरियाणा, यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, असम सहित कई राज्यों से आये शंकितों की पहचान व दस्तावेज़ सत्यापित कर रही है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ये गिरोह चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के दौरान सक्रिय था, लोगों की धार्मिक आस्था का गलत फायदा उठा रहा था। पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और संदिग्ध साधुओं की सूचना तुरंत देने को कहा है।

Exit mobile version