पौड़ी जिले के तलसारी गांव में 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार ने गुरुवार तड़के अपनी कार में आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर भाजपा के युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली और अन्य तीन लोगों पर जमीन के सौदे को लेकर मानसिक दबाव बनाकर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया ।
सूचना मिलते ही पौड़ी पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक का शव कार से बरामद किया। पुलिस ने वीडियो और अन्य साक्ष्यों को आधार बनाकर चमोली समेत पांच आरोपियों—शुभम खंडूड़ी, गौरव कंबोज, अभिषेक गैरोला और विकास शाह—के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर देहरादून से गिरफ्तार किया ।
साथ ही, भाजपा ने हिमांशु चमोली को तत्काल प्रभाव से प्रदेश मंत्री पद से हटा दिया। BJYM प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने एक बयान जारी कर पार्टी की नीति और शुचिता का हवाला देते हुए इसे अनुशासन सख्त रखने वाला निर्णय बताया ।
इस घटना ने राजनीतिक दलों में पारदर्शिता, अनुशासन और नैतिकता पर गहन चिंतन की आवश्यकता को सामने रखा है। प्रतिनिधि नेताओं और कानून व्यवस्था पर उठे सवाल इस मामले को और संवेदनशील बना रहे हैं।