बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी को मुंबई पुलिस की इकनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने करीब 4.5 घंटे तक पूछताछ कर ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में बयान दर्ज कराया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ शिल्पा के घर पर की गई और इस दौरान उन्होंने अपने विज्ञापन कंपनी के बैंक खाते से होने वाले लेन-देनों की जानकारी दी। साथ ही कई दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे गए हैं, जिन्हें सत्यापित किया जा रहा है।
इस मामले में अब तक कुल 5 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं, जिनमें उनके पति राज कुंद्रा भी शामिल हैं। शिकायतकर्ता दीपक कोठारी का आरोप है कि 2015 से 2023 के बीच शिल्पा-कुंद्रा ने व्यवसाय विस्तार के नाम पर ₹60 करोड़ जुटाए, लेकिन उसे प्रतिफल न देकर निजी खर्चों में खर्च किया।
शिल्पा और राज के खिलाफ पहले ही Look Out Circular (LOC) जारी किया जा चुका है ताकि वे देश छोड़ न सकें। दोनों ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह एक पुराना वित्तीय सौदा है और इसमें कोई गड़बड़ी नहीं।