ताजा हलचल

विजय देवरकोंडा की कार हादसे में बाल-बाल जान बची, गडवाल में मामूली दुर्घटना से मचा हड़कंप

विजय देवरकोंडा की कार हादसे में बाल-बाल जान बची, गडवाल में मामूली दुर्घटना से मचा हड़कंप

तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में सोमवार रात को एक छोटी सी कार दुर्घटना घटी, जिसमें अभिनेता विजय देवरकोंडा बाल-बाल बचे।

सूत्र बताते हैं कि विजय देवरकोंडा पुट्टापार्थी से हैदराबाद लौट रहे थे, तभी उनकी कार का एक अन्य वाहन से हल्का टकराव हुआ। वाहन को मामूली क्षति हुई है, लेकिन विजय को किसी गंभीर चोट नहीं आई।

विजय ने सोशल मीडिया पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए लिखा कि “सभी ठीक है … कार को थोड़ा झटका लगा, लेकिन हम सब सुरक्षित हैं। मेरा सिर थोड़ा दुख रहा है, पर बिरयानी और नींद से ठीक हो जाएगा।”

पुलिस ने जानकारी दी है कि विजय की कार और दूसरी गाड़ी एक-दूसरे से झुकी (grazed) थीं, और इस घटना के बाद विजय ने अपने वाहन से बाहर आकर एक मित्र की गाड़ी में बैठकर अपनी यात्रा जारी रखी। उनके चालक ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और मामला लापरवाही से वाहन चलाने (rash driving) का दर्ज किया गया है।

Exit mobile version