Covid19: देश में मिले कोरोना के 734 नए मामले, एक्टिव केस 13 हजार से नीचे

भारत में कोविड-19 के 734 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4,46,66,377, हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 12,307 रह गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 3 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,531 हो गई है. इनमें से मौत का एक मामला केरल द्वारा संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में जोड़ा गया है.

आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने की दर बढ़कर 98.78 प्रतिशत हो गई है. कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,22,562 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.80 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त, 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर, 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर, 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर, 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर, 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर, 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे.

पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे. देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 3 मामले सामने आए हैं. इनमें से 1 मामला कर्नाटक, जबकि 1 पश्चिम बंगाल से सामने आया है.















मुख्य समाचार

जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के करीब, इस दिन होगा उद्घाटन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के...

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर, खिताब बचाने में रहें नाकाम

टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल...

छत्तीसगढ़ सुगमा में ₹5 लाख का इनाम वाली महिला नक्सल की एनकाउंटर में मौत

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने एक...

Topics

More

    जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के करीब, इस दिन होगा उद्घाटन

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के...

    नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर, खिताब बचाने में रहें नाकाम

    टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल...

    Related Articles