उपलब्धि: महज एक सप्ताह में दो करोड़ किशाेरों को लगा कोरोना का टीका

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देश ने एक उपलब्धि हासिल की है. बता दें कि देश में 15 से 18 वर्ष के दो करोड़ किशोर व किशोरियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. देश ने यह उपलब्धि मजह एक सप्ताह में हासिल की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

उधर भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन के 3071 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 1203 लोग ठीक भी हो चुके हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में जहां 876 मामले हैं तो दिल्ली में 513 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 1 लाख 41 हजार 986 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 285 लोगों की मौत हुई है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles