Home क्राइम श्रद्धा के चेहरे पर चोट के निशान दिखाते हैं आफताब की हैवानियत,...

श्रद्धा के चेहरे पर चोट के निशान दिखाते हैं आफताब की हैवानियत, दोस्तों ने किया बड़ा खुलासा

0
साभार आज तक

श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में पुलिस के हाथ श्रद्धा की एक पुरानी तस्वीर लगी है। जो की एक नया खुलासा कर रही हुआ है। श्रद्धा की इस तस्वीर में उसके चेहरे पर जख्म के निशान दिख रहे हैं। बता दे कि ये फोटो साल 2020 की है, जब श्रद्धा को आफताब ने बुरी तरह पीटा था जिसके बाद श्रद्धा 3 दिन तक अस्पताल में भर्ती रही थी।

हालांकि श्रद्धा के दोस्तों ने पहले ही आफताब पर ये आरोप लगाया था कि वह श्रद्धा से मारपीट करता था। हालांकि तस्वीर के सामने आने के बाद उन आरोपों पर भी मुहर लगा दी गयी है। इस तस्वीर को श्रद्धा मर्डर केस में आफताब की दरिंदगी के नए सबूत के रूप में देखा जा रहा है। इसी के साथ श्रद्धा के एक दोस्त गोडविन ने पुलिस को आफताब की दरिंदगी की कहानी भी बतायी।
सूत्रों के अनुसार श्रद्धा के दोस्त गोडविन ने बताया, ‘शुरू में आफताब ने उससे शादी करने का वादा किया था। परन्तु बाद में उसे पता चला कि वह अत्यधिक नशे के प्रभाव में है। हालांकि आफताब के माता-पिता श्रद्धा से कहते थे- अगर तुम उसके साथ रहोगी तो तुम मनोरोगी हो जाओगी, एक तुम ही हो जो इतनी देर तक आफताब के साथ रही हो। अगर तुम उससे शादी करते हैं तो वह कल बेहतर इंसान बनेगा।’

इसी के साथ श्रद्धा के दोस्त गोडविन ने बताया कि ‘मारपीट की घटना 2020 में होती है लेकिन श्रद्धा के अनुसार ऐसी 14-15 घटनाएं हुई हैं। श्रद्धा मुझे बताती थी कि आफताब वीकेंड में ड्रग्स लेता था। वह ब्राउनी बनाकर बेचता था। ब्राउनी को फ्रिज में रखता था। आफताब आधी रात में ड्रग्स भी सप्लाई करता था। श्रद्धा को यह बात कभी पसंद नहीं आती थी।’

साथ ही गोडविन ने बताया, ‘आफताब से मिलने से पहले श्रद्धा अकेले सफर करती थीं। वह एक सोलो ट्रेवेलर के रूप में नेपाल की यात्रा करना चाहती थी। परन्तु आफताब को यह पसंद नहीं था। यहां तक ​​कि वह मेरी और श्रद्धा के बीच बातचीत को भी पसंद नहीं करता था। श्रद्धा, आफताब को छोड़ना चाहती थी।

श्रद्धा की तस्वीर पर उसके दोस्त गोडविन ने बताया, ‘आप जिस तस्वीर को प्रसारित कर रहे हैं वह बाद के दिनों की है, जब उसने मुझसे बात की थी। तब उसके चेहरे पर चोट और गले पर गला घोंटने के निशान थे। इसी स्थिति में वह थाने चली गई। आफताब गलत तरीके से पैसा बनाता था, आफताब पैसे मांगता था और बदले में उसे अपने परिवार से मांगना पड़ता था।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version