ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच आज होगी चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की अहम बैठक, हो सकता है बड़ा एलान

देश में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए आज सुबह 11 बजे के करीब चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय पांच राज्यों के चुनावों को लेकर बैठक करेंगे.

चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, बैठक में ओमिक्रॉन वेरिएंट के वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे संक्रमण और भारत में आने वाले दिनों में इसके प्रभाव को लेकर विस्तृत चर्चा होगी.

यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि आयोग इस बैठक के बाद कोरोना संबंधी निर्देशों को सख्त कर सकता है.

इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग से कोरोना के हालात देखकर विधानसभा चुनावों को फिलहाल टालने की अपील की थी.

मुख्य समाचार

Topics

More

    उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, अगले चार दिन तक भूस्खलन और बाढ़ का खतरा

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, देहरादून, और रुद्रप्रयाग जिलों...

    Related Articles