ताजा हलचल

हिमाचल का चंबा फिर कांपा: रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप, लोगों में दहशत

सांकेतिक फोटो

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बुधवार तड़के दो बार हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे माहौल में हल्की सनसनी फैल गई। पहले झटके की तीव्रता 3.3 थी, जो सुबह 3:27 बजे सुबह दर्ज किया गया, और इसकी गहराई लगभग 20 किलोमीटर थी । इसके लगभग एक घंटा बाद, यानी 4:39 बजे दूसरी बार तेज झटका आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 और गहराई सिर्फ 10 किलोमीटर दर्ज की गई ।

राष्ट्रीय केंद्र फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने एक्स (X) पर इस जानकारी को साझा करते हुए झटकों की सटीक समय और भूकंपीय केंद्र का विवरण प्रकाशित किया । मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों झटके अपेक्षाकृत हल्के थे, और फिलहाल किसी प्रकार की हानि या चोटों की रिपोर्ट सामने नहीं आई है ।

मॉनसून की मौजूदा विपरीत परिस्थितियों—जैसे बादल फटने, लैंडस्लाइड, खड्डाल गिरना—के बीच यह भू-भौतिक घटना एक और चिंता का विषय बनी हुई है । प्रशासन और स्थानीय लोग सतर्क हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि प्रकृति की इस हल्की झटके ने अभी तक कोई बड़ा संकट उत्पन्न नहीं किया है।

Exit mobile version