ओडिशा के मयूरभंज जिले में पुलिस ने एक 31 वर्षीय महिला के साथ सोमवार रात सामूहिक दुष्कर्म (गैंग रेप) करने का आरोप चार पुरुषों के खिलाफ दर्ज किया है। यह घटना बारीपाड़ा सदर थाना क्षेत्र में तब हुई, जब पीड़िता के पति और परिवार के अन्य सदस्य घर में नहीं थे। इन्हें परिवार द्वारा जान-पहचान वाले पुरुषों बताया गया है ।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने महिला को जबरन एक अन्य थाना क्षेत्र में ले जाकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपियों को नामजद किया है और फिलहाल ये सभी पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे हैं । बरिपाड़ा सदर थाना के इंस्पेक्टर आदित्य प्रसाद जेना ने बताया कि आरोपी महिला को धमकी भी दे रहे थे कि किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे। पुलिस ने इन चारों के फरार होने पर टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है ।
यह ओडिशा में तीन दिनों में तीसरा गैंग रेप मामला है। इससे पहले गोपालपुर बीच पर यौन अपराध और केओंझर जिले में 17 वर्षीय नाबालिग की निर्मम हत्या जैसी घटनाएँ दर्ज की गई थीं । पीड़िता को सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद स्थिर हालत बताया गया है।