ताजा हलचल

असम CID ने गायक जुबीन गर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपी, पत्नी को थमाई अहम जानकारी

असम CID ने गायक जुबीन गर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपी, पत्नी को थमाई अहम जानकारी

असम CID ने लोकप्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग को हस्तांतरित कर दी है। इस रिपोर्ट को गुवाहाटी के GMCH (Gauhati Medical College & Hospital) में तैयार किया गया था।

रिपोर्ट सौंपने की यह घटना ज़ुबीन के घर काहिलिपारा में हुई, जहाँ CID की विशेष जांच टीम (SIT) की अधिकारी मोरोमी दास ने दस्तावेज़ गरिमा को दिए। इससे पहले गरिमा को सिंगापुर में हुई पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी दी गई थी।

इस बीच, SIT जांच तेज कर रही है और कार्यक्रम आयोजकों, टीम सदस्यों सहित कई लोगों से पूछताछ जारी है। ज़ुबीन गर्ग की अचानक मौत की परिस्थितियों में कई सवाल हैं, जिसके चलते असम सरकार ने न्यायिक आयोग भी गठित किया है।

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने यह कहा कि रिपोर्ट सार्वजनिक करने का निर्णय गरिमा की स्वीकृति पर निर्भर होगा।

इस पूरे मामले में सिंगापुर और भारत की न्यायिक और पुलिस एजेंसियों के बीच सहयोग, दस्तावेजों के आदान-प्रदान और जांच अवैध परिस्थितियों की तह तक जाने की दिशा में प्रयास जारी हैं।

Exit mobile version