Home ताजा हलचल बाबुल सुप्रियो का दावा- जया बच्चन बीजेपी के खिलाफ बोल सकती हैं,...

बाबुल सुप्रियो का दावा- जया बच्चन बीजेपी के खिलाफ बोल सकती हैं, मेरे खिलाफ नहीं

0
Uttarakhand News Updates

पश्चिम बंगाल के रण में अब समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन भी उतर चुकी हैं. रविवार को जया बच्चन कोलकाता पहुंचीं और वह 5 से 8 अप्रैल तक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी.

जया 7 और 8 अप्रैल को सीएम ममता बनर्जी के साथ मंच साझा कर सकती हैं. बंगाल में जया की एंट्री ने सियासी तपिश को और बढ़ा दिया है.

सोमवार को जया बच्चन ने टालीगंज से टीएमसी प्रत्याशी अरुप बिश्वास के पक्ष में वोट मांगा. इस सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को प्रत्याशी बनाया है. टालीगंज का इलाका फिल्म कलाकारों से भरा हुआ है. यही वजह है कि सिंगर से नेता बने बाबुल सुप्रियो पर बीजेपी ने दांव लगाया है. टीएमसी की अपील पर जया बच्चन ने सोमवार को टालीगंज में प्रचार किया.

जया बच्चन के मैदान में उतरने से बीजेपी की बेचैनी बढ़ गई है. हालांकि, टालीगंज से बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो इसका काउंटर करते हुए दिख रहे हैं. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को कहा कि सपा सांसद जया बच्चन भाजपा के खिलाफ बोल सकती हैं, लेकिन मेरे खिलाफ कभी कुछ नहीं कहेंगी.

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एएनआई से बात करते हुए, ‘मैं पश्चिम बंगाल में उनका (जया बच्चन) स्वागत करता हूं, हालांकि, उनके साथ मेरे पारिवारिक संबंध नहीं हैं, लेकिन वह मुझे बहुत अच्छे से जानती हैं, वह बीजेपी के खिलाफ बोलेंगी, लेकिन वह कभी भी मेरे खिलाफ कुछ नहीं कहेंगी.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version