बांग्लादेश के गोपालगंज जिले में बुधवार को नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) की रैली के दौरान हिंसा तेज हो गई, जिसमें पुलिस की जवाबी गोलीबारी में कम से कम 4 लोगों की मौत हुई और दर्जनों घायल हो गए। घटना की जानकारी अंतरिम सरकार और स्थानीय चैनलों से मिली।
विवाद भड़का तब, जब शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के समर्थक धरने स्थल पर पहुंच गए और प्रदर्शनकारियों, पुलिस व सुरक्षा बलों से भिड़ गए। भीड़ में फेंके गए पत्थर-लेटें और वाहन को आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं। पुलिस ने आंसू गैस का प्रयोग किया और फिर जवाबी फायरिंग की, जिसमें चार लोग मारे गए जबकि नौ अन्य जख्मी हुए।
घटनास्थल पर सेना और अर्धसैनिक बल तैनात कर दिये गए, साथ ही कर्फ्यू घोषित कर नियंत्रण बनाए रखा गया। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस घटना को “अक्षम्य” बताते हुए दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं अवामी लीग ने आरोप लगाया कि पुलिस और सेना ने निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई, और इसे “राजनीतिक दमन” बताया।