बड़ी ख़बर: H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से गुजरात में हुई पहली मौत

देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच गुजरात के वडोदरा में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है। बता दे कि 58 वर्षीय महिला हाइपरटेंशन की मरीज थी, उसे सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उसकी मौत हो गई है।

बता दें कि H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से गुजरात में यह पहली और देश में तीसरी मौत है। इससे पहले सरकार ने बताया था कि H3N2 वायरस से दो लोगों की मौत हो गई थी। इनमें एक व्यक्ति की मौत हरियाणा और दूसरे की कर्नाटक में हुई थी। फिलहाल गुजरात के वडोदरा में एच3एन2 वायरस से हुई मरीज की मौत की जांच के लिए सैंपल अहमदाबाद भेज दिए गए हैं।

इसी के साथ आपको बताते चलें कि H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के बीच गुजरात में कोरोना केसों की रफ्तार में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गुजरात में शनिवार को 51, रविवार को 48 और सोमवार को 45 पॉजिटिव केस सामने आए थे। बीते तीन दिनों में गुजरात में कोरोना के 144 मामले सामने आ चुके हैं।

हालांकि भारत में अब तक केवल H3N2 और H1N1 संक्रमण का पता चला है। दोनों में कोविड जैसे लक्षण हैं। इनके लक्षणों में लगातार खांसी, बुखार, ठंड लगना, सांस फूलना और घरघराहट शामिल हैं। इसके अलावा मरीजों ने गले में खराश, शरीर में दर्द और दस्त की भी सूचना दी है। ये लक्षण लगभग एक सप्ताह तक बने रह सकते हैं।

मुख्य समाचार

12वीं के बाद बीए और बीए ऑनर्स में से क्या करें! पढ़ें दोनों के बीच 10 बड़े अंतर

12वीं के बाद क्या करें? हर साल करोड़ों स्टूडेंट्स...

Topics

More

    एक बार फिर बिगड़ी सीएम योगी की मां की तबीयत, देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता, सावित्री...

    असम में भूकंप के झटके, 4.2 रही तीव्रता

    असम के उत्तर-मध्य हिस्से में रविवार सुबह 4.2 तीव्रता...

    Related Articles