उत्तराखंड एसटीएफ ने जिला हरिद्वार के पिरान कलियार क्षेत्र से बिहार की हाई‑प्रोफाइल ‘टैनिश्क’ ज्वेलरी चोरी का मास्टरमाइंड और LJP नेता की हत्या में वांछित आरोपी मोहम्मद राहुल alias शकीब को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी ज्यादा समय से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के महीनों से जारी अभियान में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
एसएसपी एन. सिंह भुल्लर ने बताया कि राहुल 26 जुलाई 2024 को बिहार के पूर्णिया जिले में हुई ₹3.70 करोड़ की टैनिश्क शोरूम लूट का प्रमुख साजिशकर्ता था। छह अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की थी; इसमें से एक को मुठभेड़ में मार गिराया गया था, चार दोषी जेल में हैं, जबकि राहुल गायब था।
उसे एक नकली पहचानपत्र के साथ रोहतक‑हरिद्वार क्षेत्र में छिपा पाया गया। STF को बिहार पुलिस से मिली ताजा खुफिया सूचना के आधार पर यह गिरफ्त को अंजाम दिया गया । गिरफ्तारी अभियान उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ की विशेष रणनीति का हिस्सा है, जिसका मकसद लम्बे समय से फरार अपराधियों को गिरफ्तार करना है ।