Home ताजा हलचल भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने मोदी के जन्मदिन पर की ‘सेवा और समर्पण...

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने मोदी के जन्मदिन पर की ‘सेवा और समर्पण अभियान’ की शुरुआत

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. भारतीय जनता पार्टी ने इस दिन को एतिहासिक बनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं. एक तरफ कोरोना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा है तो दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘सेवा और समर्पण अभियान’ की शुरुआत की. अभियान की शुरुआत करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, मैं प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देता हूं, BJP हमेशा PM के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाती आई है, उनके नेतृत्व में BJP का मूल्यमंत्र ‘सेवा ही संगठन’ बना है. मुझे प्रसन्नता है कि आज BJP ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ‘सेवा और समर्पण अभियान’ की शुरुआत की है.जनसेवा से बढ़कर कोई काम नहीं हो सकता.”

मिली जानकारी अनुसार पता चला है कि सात अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में पार्टी कार्यकर्ता हर गांव-घर तक पहुंच कर संपर्क व संवाद और सेवा कार्य करेंगे.अभियान के तहत 17 से 20 सितंबर तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जायेगा.

इसी अभियान के तहत किसान मोर्चा द्वारा किसान सम्मान दिवस का आयोजन करते हुए 71 किसानों और 71 जवानों को सम्मानित किया जाएगा. कोरोना काल में सेवा कार्य करने वाली 71 महिलाओं को सम्मानित करने का कार्य महिला मोर्चा करेगा. 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version