Home खुशखबरी पीएम मोदी के जन्मदिन पर भारत ने रचा इतिहास, लगाई गई 2...

पीएम मोदी के जन्मदिन पर भारत ने रचा इतिहास, लगाई गई 2 करोड़ वैक्सीन

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को एतिहासिक बनाने के लिए वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था. इस अवसर पर विशेष अभियान के तहत देशभर में दोपहर 1:35 बजे तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी थी. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी. मांडविया ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश ने 1:30 बजे तक अब तक सबसे तेज 1 करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है. हम निरंतर तेजी से वैक्सीन लगाने का कार्य जारी रखे हुए हैं. मुझे विश्वास है कि आज हम सभी टीकाकरण का नया कीर्तिमान बना कर प्रधानमंत्री मोदी को उपहार के रूप में देंगे.’

स्वास्थ्य मंत्रालय के अुनुसार, भारत में एक दिन सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकार्ड तोड़ दिया है. बताया गया कि भारत ने एक करोड़ 50 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगा दी है.

बता दें कि भाजपा ने आज के दिन अधिक से अधिक वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. पीएम मोदी को 1.50 से 2 करोड़ लोगों का टीकाकरण करके गिफ्ट देने की तैयारी है. बता दें कि भारत में अब तक 78 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version